कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार से जल्द से जल्द पार्लियामेंट सेशन शुरू करवाने की मांग की है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कोरोना के दौर बंद पड़े संसद को शुरू करने के लिए कहा है। इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र को हाइजैक करने का आरोप लगाया है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना काल में पूरे देश की शक्ति केंद्र सरकार ने अपने हाथों में ले ली है। देश का संचालन ब्यूरेक्रेसी कर रही है। ऐसे में यह किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है, विशेषकर भारतीय प्रजातंत्र के लिए। सुरजेवाला ने आगे कहा कि इस समय देश की संसद नहीं चल रही है। ऐसे में भारत में कायम लोकतांत्रिक व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। सुरजेवाला ने आगे मोदी सरकार के ऊपर लोकतंत्र के दमन करने का आरोप लगते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने 6 वर्षों के कार्यकाल में शुरू से ही लोकतंत्र का दमन करते आ रही है। ऐसे में उन्होंने तत्काल प्रभाव से संसद के वर्चुअल सेशन शुरू करने की मांग की है।

जल्द शुरू किया जाए वर्चुअल सेशन

गौरतलब है कि कोरोना के प्रकोप के कारण तमाम राज्यों के विधानसभा के साथ साथ देश की संसद भी बंद है। ऐसे में रणदीप सुरजेवाला ने संसद के वर्चुअल सत्र की मांग की है।सुरजेवाला ने कहा है कि सरकार पर नज़र बनाए रखने के लिए गठित की गई संसद की सेलेक्ट और स्थाई कमिटी को बिना किसी विलम्ब के जल्द से जल्द शुरू करना चहिए। साथ ही संसद के एक वर्चुअल सत्र बुलाने की मांग भी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने की है।