corona पीडि़त प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने तीन दिनों तक 1000 बसों को यूपी बॉर्डर पर खड़ा रखा लेकिन योगी सरकार ने अनुमति के नाम पर उलझाए रखा। अब ये बसें सीमा से लौट गई है। इस बीस, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश की बस पॉलिटिक्स में योगी की लेटर वॉर का जवाब देते हुए कांग्रेस की राष्टीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार शाम कहा था कि इन बसों को इस्तेमाल करना है तो कीजिए, अगर इस्तेमाल नहीं करना तो हम इन्हें वापस भेज देंगे। यूपी की योगी सरकार ने अनुमति के नाम पर कभी बसों को लखनऊ बुलाया कभी नोएडा। बाद में उनमें खामियां निकाल कर अनु‍मति लटकाई गई। अंतत: कांग्रेस ने बसों को वापिस कर दिया है।

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मंगलवार की शाम आगरा के पास यूपी बॉर्डर पर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद बुधवार को ज़मानत मिलने के बाद अजय कुमार लल्लू रिहा हो गए थे। इसके बाद बुधवार को ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार करने पहुंची लखनऊ पुलिस ने बुधवार देर रात उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें अस्थाई जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यूपी पुलिस ने प्रियंका के सचिव संदीप सिंह और अजय कुमार लल्लू के ऊपर बसों की गलत जानकारी मुहैया कराने को लेकर लखनऊ के हज़रतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एक बार फिर गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।