दुबई। दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में बुधवार को पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से मात देकर सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली है। इसी के साथ अब यह भी तय हो चुका है कि टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने आने वाले हैं। मौजूदा सीजन में बीते 14 सितंबर को इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। उस महामुकाबले में सुर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से धूल चटाई थी। 

अब सभी के मन में सवाल खड़ा हो रहा होगा कि आखिर ग्रुप स्टेज में फिर इन दोनों टीमों की टक्कर क्यों होने वाली है? दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विजयी होने के बाद भारत पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं, बीती रात यूएई को मात देने के बाद पाकिस्तान ने भी टीम इंडिया के साथ ग्रुप-ए से सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। इसी के साथ सुपर-4 में शामिल होने वाली ग्रुप-ए की टीमें तो सुनिष्चित हो चुकी है। बाकी के दो टीम ग्रुप-बी से आएंगी।

सुपर-4 स्टेज में जगह बनाने वाली चारों टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और महामुकाबला तय हो चुका है जो कि आगामी 21 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन अब यहां सवाल खड़ा होता है कि आखिर 21 सितंबर को ही क्यों खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच?

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पहले ही एशिया कप 2025 का शेड्यूल बना लिया था जिसमें ये निर्धारित कर दिया गया था कि सुपर-4 के मैच कब और कहां खेले जाएंगे। इसमें क्वालीफाई करने वाली ग्रुप-ए की टीमों को ए1 और ए2 नाम दिया गया है। वहीं, ग्रुप-बी की टीमों को बी1 और बी2 नाम दिया गया है। एसीसी के शेड्यूल के अनुसार ए1 और ए2 यानी भारत और पाकिस्तान सुपर-4 स्टेज के मैच में रविवार 21 सितंबर को दुबई में एक बार फिर भिड़ने वाले हैं।