तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में 15 रन की जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ हरमन ब्रिगेड ने सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया है। साथ ही भारत ने तीसरी बार किसी टीम को टी-20 सीरीज में 5-0 से हराने का रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को भी इसी अंतर से मात दे चुकी है।

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम लक्ष्य के करीब तो पहुंची लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर टीम की अगुवाई करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। हरमनप्रीत ने 43 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा अरुंधति रेड्डी ने 27 रन और अमनजोत कौर ने 21 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की गेंदबाजी में चमारी अटापट्टू, कविषा दिलहारी और रश्मिका सेवांदी ने 2-2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में कप्तान चमारी अटापट्टू का विकेट गिर गया। इसके बाद हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने पारी को संभालते हुए 79 रन की अहम साझेदारी की। इमेशा दुलानी ने अर्धशतक जमाते हुए 50 रन बनाए लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका की पारी फिर लड़खड़ा गई। हसिनी परेरा ने संघर्षपूर्ण 65 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।

भारतीय गेंदबाजों ने सामूहिक प्रदर्शन करते हुए दबाव बनाए रखा। श्री चरणी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया। जबकि, एक श्रीलंकाई बल्लेबाज रन आउट हुई थी। मैच का निर्णायक मोड़ आखिरी ओवर में आया जब श्रीलंका को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे। भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के सामने श्रीलंकाई टीम केवल 9 रन ही बना सकी और मुकाबला 15 रन से हार गई।