इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा क्वालिफायर मैच आबु धाबी में आज खेला जाएगा। इसके लिए एलिमिनेटर में जीत हासिल कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद और क्वालिफायर वन में हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी। आईपीएल में अपने प्रदर्शन से लोगों को हैरान करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के हौसले बुलंद हैं। क्योंकि कप्तान डेविड वॉर्नर की सूझबूझ से टीम ने पिछले दिनों करो या मरो वाले लगातार चार मुकाबले जीते हैं।

जहां आईपीएल शुरूआती दौर में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अंतिम दौर में दिल्ली की टीम लय से भटक गई और पहले क्वालिफायर में उसे हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद सनराइजर्स ने मैचों की शुरूआत में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को निराश किया लेकिन पिछले चार मुकाबले लगातार जीतकर हैदराबाद की टीम ने सभी को चौंका दिया। जहां मुंबई इंडियंस दिल्ली की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है वहीं आज हैदराबाद और दिल्ली में से जीतने वाली टीम का फाइनल का टिकट पक्का होगा।

दोनों टीमों के पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रैयस अय्यर जहां पहली बार आईपीएल के फाइनल में टीम को ले जाने के लिए मैदान में उतरेंगे। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 2016 की जीत को दोहराकर दूसरी बार टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (कप्तान),रिद्धिमान साहा/ श्रीवत्स गोस्वामी(विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद,संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबज नदीमऔर राशिद खान।

दिल्ली कैपिटल्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन,अजिंक्य रहाणे, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, और हर्षल पटेल।