बीसीसीआई ने यूएई में होने वाले आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। कोरोना दौर में आईपीएल 2020 बगैर दर्शकों के 19 सितंबर से शुरू होगा। फाइनल 10 नवंबर यानी मंगलवार को होगा। पहली बार फाइनल रविवार को नहीं होगा। इस बार फाइनल मंगलवार को रखा गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मैच पिछली बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे।





शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे।आईपीएल के सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। 





इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों समेत स्टाफ का हर 5 वें दिन कोरोना टेस्ट होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने 10 करोड़ का बजट मंजूर किया है। यदि कोई पॉजिटिव आता है, तो उसे 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा।