आईपीएल के चौथे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से 16 रनों से हार गई है। चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवरों में 217 रन बनाने थे। फैफ डु प्लेसिस की धुआंधार 72 रनों की पारी के बदौलत सीएसके 200 रन बनाने में कामयाब हो पाई। 

एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। शेन वॉटसन ( 33 ) और मुरली विजय (21) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। वॉटसन के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 9 ओवर में सीएसके 77 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि फ़ैफ डु प्लेसिस एक छोर से टिके रहे। केदार जाधव ने भी उनका साथ दिया। लेकिन 14 वें ओवर में केदार जाधव भी अपना विकेट गंवा बैठे।

बाद में धोनी और प्लेसिस ने लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश की लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाज़ी राहुल तेवटिया ने की। उन्हाेंने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। 

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। स्टीवन स्मिथ और संजू सैमसन ने पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पारी को संभाल लिया। स्मिथ ने 69 तो सैमसन ने 74 रन बनाए। हालांकि इसके बाद राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई। लेकिन अंत में टॉम कुर्रान और खासकर जोफरा आर्चर की तूफानी बल्लेबाज़ी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए। 

चेन्नई सुपरकिंग्स का इस सीज़न यह दूसरा मुकाबला था। सीएसके ने अपने दो मुकाबले में से एक मुकाबला जीता है तो वहीं एक में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। तो वहीं इस सीज़न अपना पहला मुकाबला खेल रही राजस्थान की टीम ने अपना पहला मैच जीत लिया है। जिस वजह से अब राजस्थान की टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है।