नई दिल्ली। फुटबॉल के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले लियोनल मेसी अपने फुटबाल क्लब को अब छोड़ने वाले हैं। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में से एक मेसी बार्सिलोना से अलग हो जाएंगे। इसकी पुष्टि खुद उनके क्लब ने न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से की है। 

न्यूज एजेंसी ने बार्सिलोना क्लब के हवाले से बताया कि मेसी ने क्लब को कुछ दस्तावेज़ प्रेषित कर क्लब को अलविदा कहने का इरादा कर लिया है। मेसी लगभग दो दशक तक बार्सिलोना का हिस्सा रहे हैं। मेसी ने जब बार्सिलोना क्लब को ज्वाइन किया था तब वो सिर्फ तेरह साल के थे। और सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने पहला टीम मैच खेला और तब से लगातार वो बार्सिलोना क्लब को गौरव के उच्चतम शिखर तक ले गए। बार्सिलोना क्लब को दुनिया के सबसे बेहतर फुटबॉल क्लब के रूप में स्थापित कराने में मेसी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने का निर्णय म्यूनिख से मिली 8-2 की करारी हार के दस दिन बाद ही ले लिया है। यह मेसी के करियर में अब तक की सबसे बड़ी हार थी। हालांकि स्पेनिश मीडिया के मुताबिक मेसी का कॉन्ट्रैक्ट अभी मई 2021 तक का है। लेकिन मेसी ने अब क्लब को छोड़ने का मन बना लिया है। हाल ही में मेसी के क्लब के अध्यक्ष मारिया बोटरमैन ने मेसी के क्लब छोड़ने की अटकलों का खंडन कर दिया था। लेकिन अब लियोनल की बार्सिलोना से एक्जिट करने की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। 

फुटबॉल के इतिहास में दुनिया के शीर्ष फुटबॉलरों में मेसी की गिनती होती है। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 10 स्पेनिश लीग और 4 चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने में मेसी का अहम योगदान रहा है।