युगांडा के रहने वाले लॉन्ग डिस्टेंस रनर जोशुआ चेपतेगई ने वेलेंसिया में एनएन वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट डे में लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग में दस हज़ार मीटर की दूरी महज़ 26 मिनट 11 सेकंड में तय करके वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जोशुआ ने 6 सेकंड के अंतर से 15 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले इथोपिया के रहने वाले केनेनिसा बेकेले ने 2005 में 26 मिनट 17.53 सेकंड का समय लेते हुए दस हज़ार मीटर की दूरी तय की थी। 

अन्य रिकॉर्ड भी हैं जोशुआ के नाम 
24 वर्षीय जोशुआ के नाम अन्य रिकॉर्ड भी हैं। इस साल दौड़ी चार रेसों में जोशुआ ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। चेपतेगई ने मोनाको डायमंड लीग में 5 हजार मी और 16 फरवरी को मोनाको रन में 5 किमी के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे। पिछले साल दिसंबर में जोशुआ ने 10 किमी रोड रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जोशुआ ने 1600 मी की दूरी 4.12 मिनट, 3 हजार मी की दूरी 7.52 मिनट और 5 हजार मी दूरी 13.07 मिनट में पूरी की। 

उधर इथोपिया की रहने वालीं लेटसेनबेट गिडे ने 5 हजार मीटर महिला कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने पांच हज़ार मीटर की दूरी तय करने के लिए 14 मिनट 06.62 सेकंड का समय लिया। लिहाज़ा गिडे 5 हजार मीटर सबसे कम समय में पूरा करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं। 22 वर्षीय गिडे ने अपनी ही हमवतन तिरुनेश दिबाबा का रिकॉर्ड तोड़ा है। तिरुनेश ने 2008 में 14 मिनट 11.15 सेकंड में पांच हज़ार मीटर की दूरी तय की थी।