नई दिल्ली। मंगलवार राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए आईपीएल के चौथे मुकाबले में कई कीर्तिमान स्थापित हुए। मंगलवार को आईपीएल के इतिहास में किसी मैच के दौरान सबसे ज़्यादा छक्के लगे। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने मिलाकर कुल 33 छक्के जड़े।

 हालांकि आईपीएल में यह सबसे ज़्यादा छक्कों की बराबरी है। इससे पहले आईपीएल 2018 में सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए एक मैच में भी 33 छक्के लगे थे। 

और पढ़ें: RR Vs CSK: राजस्थान रॉयल्स के साथ हाई स्कोरिंग मैच में 16 रनों से हार गई एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स

उधर राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। संजू सैमसन ने महज़ 19 गेंदों में 50 का आंकड़ा पार कर लिया। जो कि आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक है। हालांकि सैमसन आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले अकेले रिकॉर्डधारी नहीं हैं। 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए डेविड मिलर ने भी 19 गेंदों में अर्धशतक बना डाला था।