नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से राजनीतिक संबंध ठीक नहीं है। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान की पाकिस्तानी टीम हॉकी एशिया कप 2025 और जूनियर एशिया कप खेलने भारत आएगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत द्वपक्षीय सीरिज के खिलाफ है लेकिन किसी भी टीम को भारत आने से नहीं रोक सकते।
वहीं इस संबंध मे मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में "दोनों" टीमें तनाव जैसी स्थिति के बावजूद हिस्सा लेती हैं। रूस और यूक्रेन युध्द के बाद भी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। बता दें हॉकी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर में होगा। जिसमें टीमें खेलती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने रामदेव को दिया बड़ा झटका, पतंजलि च्यवनप्राश के भ्रामक विज्ञापन पर लगाई रोक
वहीं हॉकी इंडिया के जनरल सेक्रेटरी भोलेनाथ सिंह ने बताया कि ..पाकिस्तान टीम भारत आएगी या नहीं इस पर अभी कुछ कहना संभव नहीं। पहलगाम आतंकी हमले को ज्यादा वक्त नहीं हुआ। जिसके जवाब में भारत ने पाक के विरूध्द ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। साथ ही उन्होंने कहा कि हम शांति कायम करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार जो भी निर्देश देगी हम उसका लन करेंगे।
वहीं पाकिस्तानी टीम की ओर से हॉकी एशिया कप 2025 में भागीदारी को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिससे स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि अभी तक उन्होनें खुद को इससे अलग भी नहीं किया।