नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज की कप्तानी सूर्यकमार यादव करेंगे। लेकिन वनडे टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। आमतौर पर भारत की वनडे टीम की अगुवाई दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा करते थे। लेकिन इस बार उनसे कप्तानी छीन ली गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंप दी गई है।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। वहां भारतीय क्रिकेट टीम कंगारुओं के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। हालांकि, वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल तो हैं, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी गिल को दी गई है। गिल पहले से टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अब पहली बार वनडे में भी टीम की अगुवाई करेंगे।
गौरतबल हो कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल रोहित के कप्तानी में ही अपने नाम किया था। रोहित और विराट करीब सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था। तब से दोनों ही टीम से बाहर थे।
दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, इस साल मायके महीने में दोनों ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, अब भी रोहित भारतीय वनडे टीम के कप्तान बने हुए थे लेकिन इस सीरीज से पहले BCCI ने उनसे ये जिम्मेदारी भी छीन ली।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगी। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
वनडे टीम में कप्तान शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं
टी-20 टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली है।
महत्वपूर्ण बदलावों में जसप्रीत बुमराह को वनडे से आराम दिया गया है, हालांकि वह टी-20 में खेलेंगे। हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण पूरे दौरे से बाहर हैं।
गिल की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 वनडे खेले हैं और 2775 रन बनाए हैं। उनका औसत 59.04 और स्ट्राइक रेट 99.56 है। उन्होंने इस दौरान आठ शतक भी लगाए हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिल के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने छह मैचों में टीम की अगुवाई की है, जिसमें पांच बार जीत मिली। यह दौरा गिल के लिए एक बड़ी परीक्षा साबित होगा, क्योंकि वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान उनकी असली शुरुआत अब ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर होगी।