नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम बल्लेबाज़, विकेटकीपर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए बेकरार हैं। धोनी को खुद खेलने का जितना इंतज़ार उससे कहीं ज़्यादा धोनी के प्रशंसक उनको मैदान में लाइव खेलते हुए देखने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। धोनी लगभग एक साल के बाद आईपीएल में मैदान में खेलते हुए नज़र आने वाले हैं। लेकिन धोनी को खेलते देखने की चाहत रखने के साथ साथ प्रशंसकों के मन में हमेशा यह सवाल बना रहता है कि धोनी क्रिकेट करियर को कब अलविदा कह देंगे?   

प्रशंसकों की इस शंका का जवाब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और संजय मांजरेकर के पास है। संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा कि वो पिछली बार जब धोनी से मिले थे, तभी धोनी ने उन्हें बता दिया था कि वो कब संन्यास लेने वाले हैं। मांजरेकर ने कहा कि वे धोनी से पिछली बार विराट कोहली के शादी के समारोह में मिले थे। तब धोनी ने उन्हें अपने क्रिकेटिंग के करियर के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब तक वे टीम के सबसे तेज़ दौड़ने वाले खिलाड़ी बने रहेंगे,तब तक वे क्रिकेट खेलते रहेंगे। मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, विराट कोहली की शादी पर, मुझे धोनी के साथ समय बिताने का थोड़ा समय मिला था और उन्होंने कहा था कि जब तक मैं टीम के सबसे तेज स्प्रिंटर को हरा सकता हूं तब तक मैं अपने आप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर खेलने के लिए फिट मानता हूं।