रायपुर। क्रिकेट के भगवान जी सुइयां लगवाकर भी मैच खेलने से बाज़ नहीं आएंगे..सचिन तेंडुलकर पर यह मज़ेदार टिप्पणी की है बरसों क्रीज़ पर उनके जोड़ीदार रहे वीरेंद्र सहवाग ने। सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ड्रेसिंग रूम का एक बेहद मज़ेदार वीडियो शेयर किया है। इसमें सहवाग सचिन तेंडुलकर और युवराज सिंह से हंसी-मज़ाक वाले अंदाज़ में बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में सचिन तेंडुलकर को हाथ में एक्यूपंचर की सुइयां लगाए देखा भी जा सकता है।

सहवाग और सचिन के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई यह दिलचस्प बातचीत अब वायरल हो रही है। ड्रेसिंग रूम में सचिन और युवराज बैठे हुए हैं। और सहवाग खुद वीडियो को रिकॉर्ड कर रहे हैं। सहवाग का कैमरा सचिन से ऑन होता है। सहवाग वीडियो में दिखाते हैं कि कैसे सचिन ड्रेसिंग रूम मे बैठकर सुईयां लगवा रहे हैं। सहवाग सचिन के लिए कहते हैं कि देखिए भगवान जी इस समय सुईयां लगवाकर मैच खेल रहे हैं। ये अभी भी क्रिकेट खेलने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

इतना बोलने के बाद सहवाग फौरन सचिन के बगल में बैठे युवराज सिंह के पास जाते हैं। सहवाग युवराज से सचिन को लेकर कोई टिप्पणी करने के लिए कहते हैं। इस पर युवराज कहते हैं, 'भाई तू शेर है, लेकिन वे बब्बर शेर हैं।' 

युवराज के इतना बोलने के बाद सहवाग एक बार फिर सचिन के पास जाते हैं। सहवाग सचिन से टिप्पणी करने के लिए कहने ही वाले थे कि इतने में ही सचिन ने कह दिया, क्या दूं? प्रतिक्रिया? लेकिन तेरे सामने किसी को प्रतिक्रिया देने का मौका कहां मिलता है? सचिन के इतना बोलने पर ड्रेसिंग रूम में तीनों ही खिलाड़ी और फिजियो के ठहाके शुरू हो जाते हैं। सचिन की प्रतिक्रिया पर सहवाग कहते हैं,‌ 'लेकिन मैं तो अभी होस्ट हूं, एक्सपर्ट थोड़ी हूं। आप बोल सकते हो।'

सचिन को बेहद कम मौकों पर ही मज़ाक करते देखा गया है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर गंभीर नजर आने वाले सचिन को लेकर उनके साथ खेलने वाले तमाम खिलाड़ियों का यही कहना है कि ड्रेसिंग रूम में सबसे ज़्यादा शरारती सचिन हुआ करते थे। वीवीएस लक्ष्मण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से पहले की एक घटना याद करते हुए बताया था कि एक बार जब सौरव गांगुली होटल के अपने कमरे में सो रहे थे, तब सचिन ने उनके बाथरूम में नल खुला छोड़ दिया था। सौरव जब सुबह उठे तब उनके बिस्तर के चारों और पानी ही पानी था। किट बैग से लेकर सौरव के कमरे में मौजूद तमाम सामान पानी में तैर रहे थे।