नई दिल्ली। आईपीएल के तेरहवें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज़ संजू सैमसन चारों तरफ से तारीफें बटोर रहे हैं। संजू की बल्लेबाज़ी की खूब प्रशंसा हो रही है। सोमवार को पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों में खेली गई 85 रनों की तूफानी पारी ने उनकी टीम को जीत दिला दी। 



ऐसे में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए उन्हें धोनी बता दिया। इण्डियन क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को थरूर की  यह बात पसंद नहीं आई। लिहाज़ा गंभीर ने कहा कि संजू सैमसन को दूसरा धोनी होने की ज़रूरत नहीं है। 



और पढ़ें : Shashi Tharoor: न तो सचिन की टीम मज़बूत थी, न ही सचिन थे प्रेरक कप्तान



शशि थरूर ने रविवार देर रात ट्वीट करते हुए कहा कि ' मैं संजू सैमसन को पिछले एक दशक से जानता हूं। जब सैमसन महज़ 14 वर्ष के थे, मैंने तभी उनसे कहा था कि एक दिन वो अगले एमएस धोनी होंगे। आज वो दिन आ गया है। आईपीएल की दो बेहद ही उम्दा पारियों के बाद यह कहा जा सकता है कि क्रिकेट की दुनिया में एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी का आगमन हो गया है।'





शशि थरूर के इस ट्वीट को गौतम गंभीर ने रीट्वीट करते हुए कहा कि ' संजू सैमसन को कोई दूसरा और होने की ज़रूरत नहीं है। वो भारतीय क्रिकेट के 'द संजू सैमसन' बनेंगे।'