रायपुर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी डाक्टर केके ध्रुव जीत गए हैं। बीजेपी के डाक्टर गंभीर सिंह को 38 हजार 132 वोटों से हराया है। कांग्रेस प्रत्याशी को 83 हजार 372 और बीजेपी प्रत्याशी को 45 हजार 240 वोट मिले हैं। मरवाही में कांग्रेस की जीत के साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की संख्या 70 हो गई है। मरवाही में कांग्रेस की जीत के साथ ही जश्न का दौर शुरु हो गया है।छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार मरवाही चुनाव में जोगी परिवार शामिल नहीं था।

वहीं कांग्रेस की जीत पर जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि कांग्रेस ने मरवाही में उन्हें चुनाव से बाहर करके, अकेले कुश्ती लड़ने में अपनाए जितने हथकंड़े अपनाए अगर उसका 10% भी दूसरे राज्यों में लगा देते तो बिहार और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जोगेरिया हो गया।

मरवाही में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। जोगी कांग्रेस ने बीजेपी को समर्थन दिया है। जाति प्रमाणपत्र गलत पाए जाने की वजह से अमित और ऋचा जोगी चुनाव नहीं लड़ पाए हैं। 

मरवाही में कुल एक लाख 91 हजार 4 मतदाता हैं। जिनमें 77.89% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।  3 नवंबर को 1लाख 48 हजार 772 मतदाताओं ने वोटिंग की थी।