बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 'वोट चोर-गद्दी छोड़' कैंपेन चला रही है। मंगलवार को रायगढ़ से पार्टी महासचिव सचिन पायलट ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को सचिन पायलट ने भाजपा और चुनाव आयोग पर सांठ गांठ कर वोट चोरी के आरोप लगाए।

बेलतरा में सचिन पायलट ने कहा कि जो लोग जिंदा हैं, उनको चुनाव आयोग ने मरा बता दिया। करोड़ों वोटर्स के नाम काट दिए। चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी वोट चोरी कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी वोट चोरी कर ही सत्ता में आई है। यात्र के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव खुद कार ड्राइव करते हुए कोरबा से बेलतरा पहुंचे। काफिले में उनके साथ अगली सीट पर सचिन पायलट थे, जबकि कार में चरणदास महंत, दीपक बैज और ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे।

इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी के गठबंधन को बेनकाब किया। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता हासिल कर रही है, उसको बेनकाब करने आए हैं। वोट चोर सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिजली का बिल 500 की जगह 2000 आ रहा है। 10 हजार स्कूल बंद हो गए। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं।

वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि वोटों की चोरी कर जो राज कर रहा है, उसका नाम है नरेंद्र मोदी। कांग्रेस विधायक देवेंद्र ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी को धंधा बना लिया है, इसीलिए वे लगातार सत्ता में आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का एक-एक सिपाही वोट चोरी के खिलाफ लड़ेगा।