अशोकनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख से अधिक का अवैध शराब किया जब्त
अशोकनगर जिले के माधौगढ़ में आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब पर बड़ी रेड की। टीम को 8,200 लीटर लहान और 10 लीटर हाथभट्टी शराब मिली।
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के कचनार थाना क्षेत्र के माधौगढ़ गांव में कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर मंगलवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर चली इस रेड में नदी किनारे लंबे समय से चल रहे अवैध उत्पादन ठिकानों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई में विभाग को जमीन के अंदर गड़ी 22 टंकियां मिलीं जिनमें महुआ लहान भरा हुआ था। इन टंकियों में मौजूद कुल 8,200 लीटर लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही 10 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की गई। नष्ट किए गए कच्चे माल की कीमत विभाग ने 12 लाख 30 हजार रुपये बताई है।
अधिकारियों के मुताबिक, मधौगढ़ गांव इलाके में कच्ची शराब का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है और नदी किनारे बने ठिकानों पर बेरोकटोक उत्पादन होता रहा है। भादोंन पुलिस चौकी पास होने के बावजूद यहां आरोपी अक्सर छापे के समय फरार हो जाते थे। यही वजह थी कि इस बार भी कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया और न ही किसी की पहचान हो सकी।
कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) और 34(F) के तहत पांच एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह ऑपरेशन सहायक आबकारी अधिकारी आजाद सिंह आर्य के मार्गदर्शन में किया गया। टीम का नेतृत्व प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश सिंह रघुवंशी ने किया। अभियान में आबकारी आरक्षक अजय सिंह तोमर, वैजन्ती खरे, शिवानी भिलाला और नगर सैनिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।




