MP: सागर में ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट
मध्यप्रदेश के सागर जिले की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग विमान बुधवार दोपहर अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। हादसे के समय कलेक्टर, आईजी, एसपी सहित प्रशासन वहीं मौजूद थे। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित ढाना हवाई पट्टी पर बुधवार दोपहर एक ट्रेनिंग विमान रनवे पर उतरते वक्त हादसे का शिकार हो गया। चार्म्स एविएशन अकादमी का यह छोटा एक इंजन वाला ट्रेनी एयरक्राफ्ट लगभग पौने दो बजे नियंत्रण खोकर रनवे के बगल में जा गिरा। हादसे के समय विमान में दो पायलट मौजूद थे। शुरुआती सूचना में एक प्रशिक्षु पायलट के घायल होने की बात सामने आई थी। हालांकि, बाद में पता चला कि वह सुरक्षित बच निकला। विमान जोरदार आवाज के साथ नीचे गिरा और थोड़ी दूरी तक घिसटता हुआ चला गया।
घटना की विडंबना यह रही कि हादसे के वक्त जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही हवाई पट्टी पर मौजूद थे। बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में घायल हुए पुलिस जवानों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसी संबंध में वरिष्ठ अधिकारी वहां इंतजार कर रहे थे। एयर एंबुलेंस रवाना होने के कुछ ही देर बाद प्रशिक्षण विमान ने लैंडिंग की कोशिश की और अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर विमान कुछ क्षण पहले क्रैश होता तो एयर एंबुलेंस और प्रशासनिक दल भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
यह भी पढ़ें:भिंड में टूटी पुलिया से नहर में जा गिरा ट्रैक्टर, ट्रॉली के नीचे दबने से तीन किसानों की मौत
हादसे के बाद राहत और बचाव दल ने तुरंत रनवे पर मोर्चा संभाला। सागर रेंज की आईजी हिमानी खन्ना, कलेक्टर, एसपी सहित पूरा जिला प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद रहा। चार्म्स एविएशन और प्रशासन के अधिकारी तकनीकी कारणों की जांच में जुट गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि ढाना एयर स्ट्रिप पर इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि यहां उपयोग होने वाले कुछ ट्रेनिंग विमान पुराने और खराब स्थिति में होने के आरोप समय-समय पर उठते रहे हैं। इसके बावजूद कोई ठोस सुधार नहीं किया गया है।
विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि प्रशिक्षण विमानों की नियमित तकनीकी जांच, इंजन टेस्टिंग और सेफ्टी ऑडिट होना बेहद जरूरी है। तकनीकी खामियों को समय पर दूर नहीं किया गया तो मामूली गड़बड़ी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती है।
यह भी पढ़ें:दिवाली को मिली ग्लोबल पहचान, UNESCO ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया
इससे पहले भी प्रदेश में प्रशिक्षण विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं सामने आई हैं। 8 दिसंबर 2025 को सिवनी जिले की सुकतारा हवाई पट्टी के पास रेडवर्ड एविएशन कंपनी का एक प्रशिक्षण विमान बिजली के तारों से टकराकर क्रैश हो गया था। उस हादसे में विमान का निचला हिस्सा 33 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराया और विमान खेतों में जा गिरा था। तार टूटने से आसपास के करीब 80 से 90 गांवों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई थी।
यह भी पढ़ें:इंदौर के फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की अचानक हुई मौत, काम करते वक्त आया साइलेंट हार्ट अटैक




