रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज समाप्त हो गया। लेकिन इस सत्र के बाद विधायकों में चिंता की लहर दौड़ गई है। दरअसल शुक्रवार को बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीजेपी विधायक का कोरोना टेस्ट एंटीजेन के जरिए किया गया  है।

विधानसभा में विधायकों की सुविधा के लिए एहतियातन कोरोना टेस्ट किया जा रहा था। इस दौरान बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने भी अपनी जांच करवाई। डमरूधर की कोरोना जांच एंटीजेन के जरिए हुई। रिपोर्ट आने के बाद विधायक डमरूधर पुजारी का RT-PCR टेस्ट भी करवाया जा रहा है। विधायक का कहना है कि फिलहाल उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।

पिछले कई दिनों से विधायक डमरूधर लोगों के संपर्क में थे। विधानसभा में भी वे साथी विधायकों, मंत्रियों, विधानसभा के कर्मचारी और अन्य लोगों के संपर्क में आए थे। विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कई विधायक और मंत्री कोरोना टेस्ट कराने और आइसोलेशन में जाने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने विधायकों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था की जानकारी आसंदी से दी थी। जिसमें विधायक स्वेच्छा से सुविधा के अनुसार कोरोना जांच करवा सकते थे।

विधायक डमरूधर पुजारी के अलाव विधानसभा की सुरक्षा में तैनात के सुरक्षाकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिला है दोनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब दोनों को होम आइसोलेट किया गया है।  छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 25988 है। वहीं 14607 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 245 लोगों की मौत हो चुकी है।