छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके पखांजुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आइईडी ब्लास्ट किया। ब्लास्ट के बाद दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत की खबर नहीं है। बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। इस मुठभेड़ की पुष्टि एसपी एम आर अहिरे ने की है।

सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बल पर नक्सलियों ने किया हमला

गौरतलब है कि बीएसएफ के जवानों को जंगल में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान सुरक्षा बल माहला और परतापुर के जंगलों के बीच पहुंचा, तभी वहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया  और फिर जवानों पर फायरिंग भी की। जिसके बाद सुरक्षाबल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग गए। मुठभेड़ के बाद जवानों द्वारा इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है। अब तक कोई किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।