रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ बीजेपी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हे इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने स्वयं कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वो सभी लोग अपनी कोरोना जांच करवा लें।

 धरमलाल कौशिक ने कहा कि पिछले वह पिछले कुछ दिनों से सक्रिय थे, कई लोगों से मुलाकात हुई है। किसी संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से ही संक्रमण हुआ होगा। उनमें कुछ दिनों से बुखार समेत कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। जिसेक बाद उन्होंने कोविड 19 की जांच करवाई है। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नेता प्रतिपक्ष से संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है, ताकि संदिग्धों की जांच हो सके।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि फिलहाल वे स्वस्थ हैं। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी उनका हालचाल जाना है। गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी विधायकों के साथ बैठक थी। लेकिन तबीयत खऱाब होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हुए।