रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी में व्याप्त गुटबाजी समय समय पर देखने को मिलती रही है। हालांकि, इस बार स्वयं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम रमन सिंह ने गुटबाजी पर मुहर लगा दी है। सिंह ने कहा है कि प्रदेश बीजेपी में कई लोग ऐसे हैं जो अध्यक्ष बनने की इच्छा पाले हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि कुछ लोगों ने तो कपड़े भी सिलवा लिए हैं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होकर शनिवार को रायपुर लौटे डॉ रमन सिंह ने संगठन में बदलाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में में वर्तमान टीम का कार्यकाल अभी बहुत बाकी है। कई लोग अध्यक्ष बनने की इच्छा पाले हुए हैं। अब अध्यक्ष बनने की इच्छा किसको नहीं होती, कुछ तो कपड़े भी सिलवा लिए हैं।'

यह भी पढ़ें: कुतुब मीनार को विष्णु स्तंभ घोषित करने की मांग, केंद्र सरकार ने दिए परिसर में खुदाई के निर्देश

सिंह के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासी गलियारों में कयासों का बाजार गर्म है। सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भी रमन सिंह के बयान पर चुटकी ली है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि डॉ रमन ने यह स्वीकार कर लिया है कि बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है। उनके वरदहस्त प्राप्त विष्णु देव साय को हटाए जाने की उनको नागवार गुजर रही है इसीलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं। शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में इस समय बीजेपी नेतृत्व के संकट से जूझ रही है और पार्टी में नेता दिन-रात एक दूसरे को ही नीचा दिखाने की जुगत में लगे रहते हैं।