जबलपुर। सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवक यह दावा करता है कि तकनीकी खराबी के चलते पायलट को विमान रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर उतारना पड़ा। हालांकि, इस सनसनीखेज दावे को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने पूरी तरह खारिज कर दिया और मामले को पुलिस के हवाले कर दिया था।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत के बाद डुमना पुलिस चौकी सक्रिय हुई और वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान रविवार को पुलिस ने नरसिंहपुर जिले के विक्रमपुर से आरोपी युवक को पकड़ लिया है। उसकी पहचान अभी पटेल के रूप में हुई है जो महाकौशल कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वीडियो पूरी तरह एआई तकनीक से जनरेटेड था और इसे उसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स, लाइक और व्यू बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया था।

यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण मुठभेड़, सेना के 8 जवान हुए घायल

पुलिस ने अभी पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ और माफीनामा लिखवाने के बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं करेगा।

जांच में सामने आया कि एआई जनरेटेड वीडियो में जबलपुर रेलवे स्टेशन को दिखाया गया था। वीडियो में रेलवे ट्रैक पर एक इंजन खड़ा था और उसके बगल में एक बड़ा यात्री विमान दिखाई देता है। वीडियो में आरोपी स्वयं कमेंट्री करते हुए दावा करता है कि पायलट ने आपात स्थिति के कारण स्टेशन पर लैंडिंग की और अब न तो विमान आगे बढ़ सकता है और न ही ट्रेन का चलना संभव है।

यह भी पढ़ें:नर्मदापुरम में 1242 पेड़ों की अवैध कटाई पर NGT सख्त, वन अधिकारियों की लापरवाही पर लिया संज्ञान

इसके बाद आरोपी ने 14 सेकंड का एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें रेलवे स्टेशन पर यात्री विमान के खड़े होने और पुलिस की मौजूदगी का दावा किया गया। वीडियो में यह भी कहा गया कि तकनीकी खराबी के चलते विमान एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाया और मजबूरी में रेलवे स्टेशन पर उतारना पड़ा।

इतना ही नहीं पूछताछ में अभी पटेल ने यह भी बताया कि वह वीडियो बनाने के लिए कभी अपने कमरे तो कभी खेत का उपयोग करता था। एक अन्य वीडियो में उसने बड़े यात्री विमान को खेत में उतरते हुए दिखाया था जहां ग्रामीणों की भीड़ जुटने और पुलिस के हालात संभालने में दिक्कत होने का दावा किया गया था।

यह भी पढ़ें:विराट कोहली का शतक हुआ बेकार, इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराया

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तत्काल संज्ञान लिया। डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर आर.आर. पांडे ने डुमना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई और सीआईएसएफ के साथ बैठक की। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि लाइक और व्यू के लालच में ऐसा कोई कंटेंट न बनाएं जिससे जनता में भ्रम और परेशानी फैले।

वहीं, जबलपुर पुलिस के सामने पेश होकर अभी पटेल ने कान पकड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उसने स्वीकार किया कि अधिक से अधिक लाइक, व्यू और फॉलोअर्स पाने के लिए उसने एआई से ये वीडियो बनाए थे। उसने दावा किया कि अब वह इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं करेगा और सभी से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक वीडियो न बनाएं क्योंकि इससे बड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:MP: मुरैना में किन्नर के घर डकैती, 30 लाख के जेवरात लूट ले गए बदमाश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने करीब छह महीने पहले यूट्यूब पर विदेशी वीडियो देखे थे जिनमें एआई के जरिए हवाई जहाज को प्लेटफॉर्म और इमारतों पर उतरते हुए दिखाया गया था। उन वीडियो पर मिलियन में व्यूज आए थे। इसी से प्रेरित होकर उसने संबंधित ऐप्स सर्च किए और ऐसे पांच से सात वीडियो बना डाले। वीडियो वायरल होने के बाद जब उसे गलती का एहसास हुआ तो उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो डिलीट करने शुरू किए लेकिन तब तक वे अन्य प्लेटफॉर्म पर फैल चुके थे।

एएसपी जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट और मोबाइल तकनीक का उपयोग रचनात्मक और सकारात्मक उद्देश्यों के लिए होना चाहिए और न कि दुरुपयोग के लिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति लाइक और व्यू बढ़ाने के लिए भ्रामक या डर फैलाने वाला कंटेंट बनाकर वायरल करता है तो वह अपराध की श्रेणी में आएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:NGT की चेतावनी: इंदौर ही नहीं, अन्य बड़े शहरों में भी जल प्रदूषण का खतरा