रायपुर। देश के कई राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया है कि प्रदेश में गुरुवार से मास्क अनिवार्य किया जा रहा है। बिना मास्क बाहर निकलने वालों से 100 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
कोरोना को लेकर हुई आपात बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मौजूद थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में सुब्रत साहू, रेणु जी. पिल्ले, डॉक्टर प्रियंका शुक्ला, नीरज बंसोड और सौम्या चौरसिया ने भी अपने-अपने विचार रखे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है। जिसके बाद अब बाहर से आने वाले लोगों की जांच रायपुर एयरपोर्ट पर ही होगी। एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट होगा। पड़ोसी राज्यों और सीमावर्ती जिलों से आने वाले यात्रियों का टेंपरेचर चेक करने के लिए काउंटर खुलेंगे। सामान्य तापमान वालों को ही प्रदेश में आने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट और प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमा में खास सख्ती बरती जाए। महाराष्ट्र से आने वालों की टेस्टिंग पर मुख्यमंत्री ने जोर दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने ते आदेश दिए हैं।
इस बैठक में कोरोना पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऑक्सीमीटर के साथ ही थर्मल गन से लोगों के तापमान पर भी नजर रखी जाएगी। प्रदेश के भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों में लोगों को जागरुक करने के लिए एनाउंसमेंट करवाया जाएगा। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जाएगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।