झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के साथ इसलिए मारपीट की गई क्योंकि उसने ईसाई धर्म अपना लिया था। आरोपी ने पहले उसे जय श्री राम का नारा लगाने को कहा था। इनकार करने के बाद उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़ित की पहचान रावजी डामर के रूप में हुई है। आदिवासी समुदाय से आने वाले डामर ने ईसाई धर्म अपना लिया है। रावजी बताते हैं कि उन्हें बीच रास्ते में रोककर दबाव डाला गया कि वह जय श्री राम बोले, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि रावजी डामर जय श्री राम का नारा लगाने से इनकार कर देते हैं। इसके बाद उन्हें पीटा जाता है।
पीटने वाले पक्ष ने भी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। चैन सिंह मैडा नाम के शख्स ने पुलिस में कहा कि रावजी गांव का माहौल बिगाड़ रहा है और अन्य आदिवासियों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा है। यानी दो पक्षों की आपस में जंग अब एफआईआर तक पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर FIR दर्ज कर ली है और वीडियो का भी संज्ञान लिया है।
झाबुआ के थांदला थाना क्षेत्र के SDOP नीरज नामदेव ने मीडिया को बताया कि मामला ग्राम पाटडी का है और पुलिस दोनों पक्षों की बातें गंभीरता से सुन रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।