भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के नानपुरा गांव के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन किसानों की मौत हो गई। पिता, पुत्र और भाई धान बेचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव लौट रहे थे तभी नहर के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। रात होने के कारण किसी को तुरंत हादसे का पता नहीं चला और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना तब सामने आई जब नहर किनारे खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ट्रैक्टर को उलटा पड़ा देखा। ट्रैक्टर को देखते ही ये लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लहार पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर हटवाया लेकिन तब तक तीनों किसान पानी में दबे मिले और उनकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें:दिवाली को मिली ग्लोबल पहचान, UNESCO ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया
मृतकों की पहचान झींगुरीं सिंह राजपूत, बलबीर सिंह और शिवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, तीनों उत्तर प्रदेश के सीकरी इलाके में धान बेचने गए थे और वापसी के दौरान नानपुरा के पास यह हादसा हुआ। मृतक किसान के बेटे पंचम सिंह ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्य रात में ही घर लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई।
लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में नहर की क्षतिग्रस्त पुलिया और अंधेरा हादसे की वजह प्रतीत हो रही है। पुलिस पुलिया से गुजरते समय ट्रैक्टर डिस्बैलेंस होने की आशंका जता रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:इंदौर के फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की अचानक हुई मौत, काम करते वक्त आया साइलेंट हार्ट अटैक
स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर पर मौजूद यह पुलिया काफी समय से टूटी हुई है और पहले भी यहां कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों।