रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ में तैयारियां जोरों पर है। 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर में टेंट सिटी का निर्माण किया जाना है। जिसका भूमिपूजन गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल ने कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने तैयारियों को लेकर दिशानिर्देश भी दिए।

सीएम भूपेश बघेल ने खुद आयोजन स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया। सीएम बघेल ने कहा कि इस महाधिवेशन से कांग्रेस के भारत जोड़ने का संकल्प और अधिक मजबूत होगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिवेशन स्थल पर एक भव्य पंडाल लगाया जाएगा। जिसमें लगभग 14 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। बीते दिनों कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, पवन बंसल और तारिक अनवर आए थे, जिन्होंने अधिवेशन को सफल बनाने हेतु सीएम बघेल से चर्चा की थी। 

आयोजन स्थल को भव्य बनाए जाने की योजना है। पत्रकारों के लिए एक अलग पंडाल का निर्माण किया जाएगा। पंडाल के दोनों तरफ किचन भी होगा। पंडाल में कांग्रेस पार्टी के इतिहास की प्रदर्शनी होने के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार की उपबल्धियों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। यह अधिवेशन तीन दिवसीय होगा। जिसका आग़ाज़ 24 फरवरी को होगा।