रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रविवार सुबह जोरदार मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जंगली पहाड़ियों में कारीगुंडम इलाके के आसपास हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम एंटी-नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। सुबह जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

इस मुठभेड़ में एसीएम रैंक के तीन नक्सली मारे जाने की खबर है और हथियार भी बरामद हुए। फिलहाल मुठभेड़ रुक गई है और जवान इलाके को सर्चिंग कर रहे है। जैसे ही जवान वापस लौटेंगे तब पूरी जानकारी मिल पाएगी। मौके से हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, जवान मौके पर डटे हुए हैं। रुक-रुककर फायरिंग की खबरें भी आ रही हैं।

इस साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 262 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर बस्तर डिवीजन (सुकमा सहित) के हैं।सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा और कोई जवान घायल नहीं हुआ। आगे की जांच और सर्चिंग जारी है। यह छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।