सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। यहां नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की पुलिस मुखबिरी के शक में बेहरमी से हत्या कर दी है। घटना सामने आने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। आरोपी नक्सलियों की तलाश में अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाई जा रही है।

यह घटना सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि यहां सिरसेटी गांव में नक्सली घुस आए और दो ग्रामीणों का गला रेतकर मौत के घाट उतारा दिया। दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा उन्होंने 2 स्थानीय लोगों की जमकर पिटाई भी की है। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें: बस्तर में शिक्षादूत बने नक्सलियों का नया टारगेट, एक और को अपहृत कर की हत्या

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने ग्रामीण देवेन्द्र पदामी और पोज्जा पदामी को घर से अगवा कर जंगल ले गए थे। यहां उनसे पूछताछ के बाद बेरहमी से हत्या की गई। सुकमा सीडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि स्थानीय लोगों से सभी सूचनाएं जुटाई जा रही है।