नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों पर बड़ी राहत दी है। सोमवार 1 मई से कमर्शियल रसोई सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। कीमतों में कटौती के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये हो गई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कोलकाता में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले 2132.00 रुपये थी, जो अब घटकर 1960.50 रुपये हो गई। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1980 रुपये से कम होकर 1808 रुपये हो गई है। चेन्नई में अब इसकी कीमत पिछले महीने के 2192 रुपये से घटकर 2021 रुपये हो गई है। नए रेट तेल कम्पनियों ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं।

दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की नई कीमतें तय करती हैं। इससे पहले एक अप्रैल को भी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की थी। इस तरह देखें, तो दो महीने में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 263 रुपये सस्ता हुआ है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 अप्रैल को भी कटौती नहीं हुई थी। जिसे लेकर गृहणियों में खासी नाराजगी है। इससे पहले 1 मार्च को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी। 

बता दें कि कमर्शियल LPG सिलेंडरों का इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट में होता है। इसका घरेलू इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। घरेलू और कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर में वजन का अंतर होता है। कमर्शियल LPG सिलेंडर में 19 किलो गैस भरी होती है और घरेलू LPG सिलेंडर 14.2 किलो गैस के साथ आता है।