भोपाल। मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की ड्राफ्ट लिस्ट जारी हो चुकी है। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद निर्वाचन आयोग ने इसे जारी किया। ड्राफ्ट लिस्ट के मुताबिक राज्य की वोटर लिस्ट में से 42.74 लाख नाम हटाए गए हैं।
वोटर लिस्ट से जिनके नाम हटाए गए हैं उनमें 19.19 लाख पुरुष और 23.64 लाख महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 8.40 लाख नाम ऐसे हैं, जिनकी मैपिंग नहीं हुई है। ड्राफ्ट लिस्ट को इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।
ड्राफ्ट लिस्ट को ऑफलाइन देखने के लिए अपने बूथ के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। एक दिन पहले ही विधानसभाओं की लिस्ट निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) को दे दी गई थी। वहां से यह ड्राफ्ट लिस्ट बूथ स्तर पर बीएलओ को दी गई। जिन लोगों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें इलेक्शन कमीशन की तरफ से नोटिस देकर अपने नाम दोबारा जुड़वाने का अवसर दिया जाएगा।
चुनवा आयोग ने कहा कि ड्राफ्ट और फाइनल वोटर लिस्ट, दावा-आपत्ति की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। राजनीतिक दलों के साथ साझा होगी। ERO के फैसले के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट और फिर CEO के पास अपील का प्रावधान भी रहेगा। अगर किसी मतदाता के दस्तावेज रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते, तो ERO नोटिस जारी करेगा। जांच के बाद ही नाम जोड़ने या हटाने का फैसला लिया जाएगा। बिना सुनवाई के किसी का नाम नहीं हटाया जाएगा।