देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में सोशल मीडिया पर रील और सेल्फी बनाने का जुनून दो युवकों के लिए जानलेवा साबित हो गया। इंदिरा नगर–बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे पटरी पर बैठकर वीडियो बना रहे दो युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब 18 और 20 वर्ष की उम्र के दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेन की आवाज और खतरे को वे भांप नहीं सके। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद दोनों युवकों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई।

यह भी पढ़ें:MP में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अघोषित आपातकाल जैसे हालात, अस्पतालों के निजीकरण के विरुद्ध जीतू पटवारी ने खोला मोर्चा

घटना की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की गई। इसके बाद पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आसपास अक्सर युवा खतरनाक स्टंट, रील और वीडियो बनाने के लिए पहुंच जाते हैं। पहले भी कई बार ऐसे जोखिम भरे प्रयास देखे जा चुके हैं। लेकिन इस बार यह लापरवाही एक बड़े और दर्दनाक हादसे में बदल गई।

यह भी पढ़ें:MP: हरदा से भोपाल जा रही बस नहर की पुलिया से टकराई, 22 यात्री घायल

पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए जान जोखिम में न डालें और रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थानों से दूर रहें। यह हादसा एक बार फिर चेतावनी है कि रील और सेल्फी का जुनून कभी-कभी जिंदगी से भी बड़ा नुकसान दे सकता है।