कोरोना वायरस संकट ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। विकसित देशों की अर्थव्यवस्थाएं रिकॉर्ड गिरावट से जूझ रही हैं। इस बीच विश्व बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस से जो वैश्विक आर्थिक संकट पैदा हुआ है, उसे पूरी तरह से ठीक होने में पांच साल लग सकते हैं।
संस्थान के मुख्य अर्थशास्त्री कारमेन राइनहार्ट ने कहा, "लॉकडाउन प्रतिबंध हटाने से अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा, लेकिन पूरा सुधार होने में कम से कम पांच साल लगेंगे।"
राइनहार्ट ने कहा कि महामारी से पैदा हुआ यह आर्थिक संकट कुछ देशों में काफी लंबे समय तक चलेगा। मुख्यत: ये देश गरीब देश होंगे। अमीर देशों में आर्थिक मार गरीब देशों के मुकाबले कम होगी।
Click: Shaktikant Das धीरे-धीरे पटरी पर आएगी भारतीय अर्थव्यवस्था
उन्होंने आगाह किया कि सभी देशों में आर्थिक खाई और भी चौड़ी हो जाएगी, क्योंकि महामारी का सबसे बुरा असर गरीबों पर ही पड़ेगा। राइनहार्ट ने कहा कि पिछले दो दशकों में यह पहला मौका होगा जब वैश्विक गरीबी दर काफी बढ़ जाएगी।