टेस्ला कंपनी के सीईओ रहे और खुद को टेक इंजीनियर कहलानेवाले एलन मस्क अब दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अमीरी के मामले में अब सर्जी ब्रिन, मुकेश अंबानी और वॉरेन बफेट से भी वो आगे निकल गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 10 जुलाई को मस्क की संपत्ति में 6.1 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। यह बढ़ोतरी उनके स्टॉक में 11 प्रतिशत की उछाल का नतीजा रही। टेस्ला के स्टॉक में मस्क पांचवे हिस्से के मालिक हैं, उनकी 70.5 अरब डॉलर की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा टेस्ला से ही आया है। वहीं उनकी संपत्ति में 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी स्पेस एक्स के स्टॉक की है। वे अब दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाती है। इस साल इस कंपनी के शेयरों में 269 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया है। इसका फायदा मस्क को मिला है। वे अमेरिका के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं। एलन मस्क इस समय 5,930 crores USD के मालिक हैं। वर्तमान में वो स्पेस एक्स कंपनी के सीईओ हैं। जिसने हाल ही में नासा के साथ मिलकर अंतरिक्ष में निजी यान भेजने का बड़ा कदम उठाया है। दो अंतरिक्ष यात्री डग हर्ली और बॉब बेन्कन को क्रू ड्रैगन कैप्सूल में बिठाकर स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 के साथ अंतरिक्ष मिशन पर कुछ ही दिन पहले भेजा गया था। 

सबसे अमीर टेक उद्यमियों के मामले में मस्क ने हाल ही में बफेट को पीछे छोड़ा है। मुकेश अंबानी भी इस सप्ताह बफेट से आगे निगल गए हैं। बफेट ने हाल ही में बर्कशायर हैथवे के 2.9 अरब डॉलर के स्टॉक चैरिटी के तौर पर दान दे दिए थे, जिसकी वजह से उनकी संपत्ति में कमी आई है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से एक तरफ दुनियाभर में तमाम तरह के उद्योग व्यापार घाटे का सामना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ टेक मार्केट में लगातार उछाल आ रहा है।