मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 8 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 153 अंक गिरकर 81,773 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी में भी 62 अंक की गिरावट रही, ये 25,046 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी है। 

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.4% फिसला।आज के कारोबार में केवल आईटी (1.5%) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.7%) सेक्टर ही मजबूती के साथ बंद हुए। बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में रहे। रियल्टी, टेलीकॉम, फार्मा, ऑयल एंड गैस, मीडिया, पीएसयू बैंक और ऑटो इंडेक्स में 0.3% से 2% तक की गिरावट देखने को मिली।

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाइटन (Titan) के शेयरों में 4.38 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), एचसीएल टेक (HCL Tech) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 1.17 फीसदी से लेकर 2.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं सेंसेक्स के बाकी 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और ट्रेंट (Trent) के शेयरों में 1.46 फीसदी से लेकर 1.91 फीसदी तक की गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 36 शेयर्स में गिरावट रही। NSE के ऑटो, मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही। अकेला IT इंडेक्स ऊपर रहा।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 अक्टूबर को घटकर 457.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 7 अक्टूबर को 460.23 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.35 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.45% गिरकर 47,734 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.48% गिरकर 26,829 पर बंद हुआ। कोरिया का कोस्पी राष्ट्रीय अवकाश के चलते बंद है। वहीं, चीन में मिड ऑटम फेस्टिवल के चलते शंघाई कंपोजिट में 8 अक्टूबर तक कारोबार नहीं हुआ। इससे पहले 7 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 46,602 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 0.67% और S&P 500 में 0.38% की गिरावट रही थी।