वडोदरा। टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को वडोदरा में नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई। शुरुआती जांच में उनकी दाहिनी पसली में खिंचाव की पुष्टि हुई है। इसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से उनके बाहर होने की संभावना जताई जा रही है।
घटना शनिवार शाम की है जब पंत नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक गेंद सीधे उनके पेट की दाहिनी तरफ जाकर लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराहते हुए जमीन पर बैठ गए। स्थिति गंभीर देखते हुए टीम का सपोर्ट स्टाफ और मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और उन्हें बाहर ले जाया गया।
न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार टीम डॉक्टर द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि पंत की दाहिनी पसली में स्ट्रेन है। फिलहाल उनकी चोट पर लगातार नजर रखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी चोट के कारण पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ध्रुव जुरेल या ईशान किशन को मौका दे सकती है।
यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार मेंस इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज का दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में आयोजित होगा।
ऋषभ पंत पिछले दो सालों से भारतीय वनडे टीम का हिस्सा तो रहे हैं लेकिन उन्होंने आखिरी बार 50 ओवर का मैच अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे के दौरान खेला था। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले उन्हें टीम से बाहर किए जाने की अटकलें तेज थीं। हालांकि, चयन समिति अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुआई वाली कमेटी ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम में बनाए रखा था।
यह पहली बार नहीं है जब चोट ने पंत की राह रोकी हो। जुलाई 2025 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के पहले दिन उनके दाहिने पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। उस समय डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम छह हफ्ते के आराम की सलाह दी थी। इसके बाद सितंबर 2025 में एशिया कप से भी वे पैर की चोट के चलते बाहर रहे। अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उनका चयन नहीं हो पाया था।