असम के मशहूर गायक और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके जुबीन गर्ग (52) का सिंगापुर में एक दर्दनाक स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन को समुद्र से निकालकर पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनके निधन से बॉलीवुड जगत से लेकर उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

जुबिन नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंते थे, जहां उन्हें 20 सितंबर को परफॉर्म भी करना था। नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के प्रतिनिधि अनुज कुमार बोरूआ ने मीडिया को बताया, 'हमें बहुत दुख के साथ ज़ुबीन गर्ग के निधन की खबर बतानी पड़ रही है। स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया, जिसके बाद उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बचाने की कोशिशों के बावजूद, उन्हें आईसीयू में दोपहर 2.30 बजे मृत घोषित कर दिया गया।'

जुबीन गर्ग को 2006 में आई इमरान हाशमी स्टारर फिल्म गैंगस्टर के सॉन्ग या अली से फेम मिला था।कृष 3 फिल्म में उनका गाना दिल तू ही बता भी काफी पसंद किया गया। जुबीन ने मुख्य रूप से असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काम किया और गाया था। इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 अन्य भाषाओं और बोलियों में गाया था।

जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे। वो बतौर एक्टर भी हिंदी और असामी फिल्मों में काम कर चुके थे। उनके निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'ज़ुबीन गर्ग का निधन एक भयानक त्रासदी है। उनकी आवाज़ ने एक पीढ़ी को परिभाषित किया, और उनकी प्रतिभा सचमुच बेजोड़ थी। उनकी दृढ़ता और साहस ने एक स्थायी छाप छोड़ी है। वह हमारे दिल और दिमाग में हमेशा जीवित रहेंगे।'