विश्व का सबसे ज्यादा फेमस और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन गूगल है। हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली क्वेरीज की लिस्ट जारी की है। साल 2020 में इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च की गईं पर्सनेलिटीज की लिस्ट में टॉप 10 में बॉलीवुड से 5 लोगों के नाम शामिल हैं।

ट्रेंडिंग पर्सनैलिटीज में सबसे ऊपर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं, जबकि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को दूसरी पोजीशन मिली है। इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है कनिका कपूर को। सिंगर कनिका कपूर बॉलीवुड हस्तियों में नंबर वन पर हैं। उन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। इस लिस्ट में बिग बी अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे का नाम भी टॉप सर्च की लिस्ट में शामिल हैं। 

सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में पहले नंबर पर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और दूसरी स्थान पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी का नाम है। कनिका कपूर तीसरे, उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन चौथे स्थान पर, अमिताभ बच्चन पांचवे नंबर पर, अफगान क्रिकेटर राशिद खान छठे स्थाप पर, रिया चक्रवर्ती सातवें, अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस आठवें, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे नौवे नंबर पर और अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली कंगना रनोट दसवीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती हैं। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा साल की सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली फ़िल्म बनी है।

सिंगर कनिका कपूर फिल्मी दुनिया से सबसे ज्यादा सर्च की गईं पर्सनालिटी बनी हैं। विश्व की लिस्ट में कनिका तीसरे पायदान पर हैं। कनिका बॉलीवुड से कोरोना संक्रमित होने वाली पहली हस्ती थीं। उनपर आरोप था कि उन्होंने अपनी लंदन यात्रा के बारे में छुपाया था, और भारत आकर कोरोना संक्रमित हो गई थीं। वहीं लिस्ट में दसवां स्थान पाने वाली कंगना रनोत ने सुशांत सिंह की मौत के बाद कई विवादित कमेंट करके चर्चा में आईं। महाराष्ट्र सरकार से टकराव और उनके दफ़्तर में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ की वजह से भी वे सुर्खियों में रहीं। अंकिता लोखंडे, रिया चक्रवर्ती सुशांत से नजदीकियों की वजह से चर्चा में रहीं, जबकि अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित होने, उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो और कौन बनेगा करोड़पति की वजह से ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल रहे।