मुंबई। अपनी रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रही पठान के नाम एक और कीर्तिमान स्थापित हो गया है। पठान ने दुनिया भर में सात सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इसकी जानकारी दी है। 



बाला ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बताया कि 'पठान ने सिर्फ नौ दिनों के भीतर दुनिया भर में 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।' गुरुवार को पठान ने भारत भर में पंद्रह करोड़ से अधिक की कमाई की थी। 





इससे पहले गुरुवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि पठान रुकने का नाम नहीं ले रही है। अपने रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में ही यह फ़िल्म दंगल के लाइफ टाइम कलेक्शन को पार कर लेगी। 





भारत की बात करें तो पठान के हिंदी वर्ज़न ने गुरुवार तक बॉक्स ऑफिस पर 336 करोड़ कमा लिए थे। बुधवार को फिल्म ने 17.5 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अपने तमिल और तेलुगु वर्ज़न से फिल्म ने करीब साढ़े बारह करोड़ की कमाई कर ली है। 



पठान शाहरुख ख़ान की कमबैक फिल्म है। शाहरुख़ की वापसी ने बॉलीवुड में भी नई जान फूंक दी है। पठान के सुपरहिट होने के बाद से ही बॉलीवुड के पटरी होने पर उम्मीद लौट आई है।



पठान रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई थी। फिल्म के गाने बेशर्म रंग को हिंदू संगठनों ने भगवा और हिंदू धर्म का अपमान बताया और फिल्म के बॉयकॉट करने की मांग की गई। इतना ही नहीं, फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हिंदू संगठनों ने जगह जगह पर फिल्म के पोस्टर्स फाड़ डाले। उपद्रव की वजह से कई जगहों पर पठान के शो रद्द करने पड़े। लेकिन इसके बावजूद फ़िल्म बड़ा कारोबार करने में कामयाब रही।