मुंबई। बॉलीवुड के बहुचर्चित कलाकारों में से एक संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। संजय दत्त को स्टेज थ्री का कैंसर है। ख़बर है कि संजय दत्त अपने उपचार के लिए जल्द ही अमेरिका रवाना हो सकते हैं।हालांकि कैंसर से संक्रमित होने की कोई जानकारी संजय दत्त की ओर से जारी नहीं की गई है। 

फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोमवार देर रात संजय दत्त के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। हम सब उनके जल्द स्वस्थ्य होनी की प्रार्थना करें।

इससे पहले संजय दत्त को 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

फिल्मों से ब्रेक के ऐलान 

उधर संजय दत्त ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है। संजय दत्त ने अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि 'मेरे दोस्तों, चिकित्सा उपचार के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वो बिल्कुल भी चिंता ना करें और अनावश्यक अटकलें ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ मैं जल्द ही वापस लौटूंगा।' बता दें कि संजय दत्त अभी भुज: द प्राइड और इंडिया और सड़क 2 जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं।

 

 

अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही संजय दत्त या उनके परिवार की ओर से उनकी खराब सेहत के बारे में सार्वजनिक तौर पर जानकारी दी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इलाज के लिए संजय दत्त जल्द ही अमेरिका का रुख कर सकते हैं।