नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा के नियमों में बदलाव कर एच-1बी वीजा धारकों को सशर्त अमेरिका आने की इजाजत दी गई है। नई शर्तों के अनुसार अगर कोई एच-1बी वीजा धारक पाबंदी लगने से पहले अपनी पुरानी नौकरी पर लौटता है तो उसे अमेरिका आने की अनुमति होगी। वीजा धारक की पत्नी और बच्चे भी प्राइमरी वीजा के साथ अमेरिका जा सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह फैसला लिया गया है। ट्रंप प्रशासन ने टेक्निकल स्पेशलिस्ट, सीनियर लेवल मैनेजर और उन लोगों को भी अमेरिका आने की अनुमति दी है जिनकी वजह से अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।

ग़ौरतलब है कि एच-1 बी वीजा के तहत अमेरिकी कंपनियां दूसरे देशों के प्रोफेशनल्स को नियुक्त करती है। इस वीजा के जरिये ही हजारों भारतीय अमेरिकी कंपनियों में नौकरी करते हैं। 

22 जून को किया था H1-B वीजा निलंबित 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 जून को इस साल के लिए H1-B वीजा निलंबित किया था। इस वीजा की वैलिडिटी छह साल की होती है।