भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,996 नए मरीज मिले हैं वहीं 357 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों में एक दिन में यह अबतक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 2,86,579 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 8,102 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,37,448 है। राहत की बात ये है कि देशभर में अबतक कुल 1,41,029 मरीज इस महामारी से जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हो गए हैं।

 स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 357 संक्रमितों की मौत हुई है। इस महामारी ने भारत में अबतक कुल 8,102 लोगों की जान ली है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में करीब 1,51,808 सैंपल की जांच हुई है वहीं अबतक कुल 52,13,140 सैंपल जांच किए गए हैं। दुनियाभर में इस महामारी से अबतक 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं वहीं 4 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है।

भारत विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में अभी पांचवें स्थान पर है। लेकिन संक्रमण बढ़ने का यही दर रहा तो अगले 24 घंटों में इंग्लैंड को पछाड़कर भारत चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ने स्पेन, इटली फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में सबसे आगे अमेरिका है जहां 20 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए हैं, जिसमें एक लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्‍यु हुई है।