पुरुषों की त्वचा से जुड़ी क्रीम ' फेयर एंड हैंडसम ' का उत्पादन करने वाली इमामी ने हिंदुस्तान यूनलीवर लिमिटेड पर ट्रेडमार्क का दावा ठोका है। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने पुरुषों के लिए बनाई जाने वाली ' फेयर एंड लवली ' का नाम ' ग्लो एंड हैंडसम' करने का इरादा किया है। जिस पर इमामी लिमिटेड ने अपनी आपत्ति ज़ाहिर की है। इमामी का कहना है कि इस नाम का ट्रेडमार्क उसके पास है। ऐसे में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने अपने उत्पाद का नाम 'ग्लो एंड हैंडसम' रख कर एक अनुचित कदम उठाया है।

दरअसल इमामी ' फेयर एंड हैंडसम ' क्रीम का उत्पादन करती है। यह पुरुषों की त्वचा से जुड़ी एक क्रीम है। तो वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ' फेयर एंड लवली' क्रीम का उत्पादन करती है। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के के लिए इसी नाम से बाज़ार में उपलब्ध होती है। विश्व भर में इस समय रंगभेद की बहस छिड़ी पड़ी है। जिसके निशाने पर भारत में लोगों की त्वचा गोरा करने के दावा करने वाले उत्पाद भी हैं। ऐसे में दोनों ही कंपनियो ने क्रीम के नाम में 'फेयर' शब्द हटाने का निर्णय लिया है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने गुरुवार को क्रीम का नाम ' ग्लो एंड हैंडसम ' रखने का फैसला किया है। इमामी का कहना है कि उसने हिंदुस्तान यूनिलीवर से पहले ही अपनी क्रीम का नाम 'ग्लो एंड हैंडसम ' कर दिया है। ऐसे में क्रीम के नाम का ट्रेडमार्क उसके पास है। इमामी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के इस निर्णय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। इमामी ने कहा है कि वो हिंदुस्तान यूनिलीवर के खिलाफ न्यायालय के शरण में जाने पर विचार कर रही है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के इस फैसले पर हैरानी नहीं हुई

इमामी का कहना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के इस फैसले पर उसे झटका लगा है। हालांकि इसके साथ ही इमामी का यह कहना है कि उसे हैरानी नहीं हुई है। इमामी ने कहा है कि समय समय पर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड उसके ब्रांड पर आघात पहुंचाने के इरादे से अनुचित तौर तरीकों का सहारा लेती है। इसी कारणवश एचयूएल इमामी की छवि से खुद का फायदा उठाना चाहती है।