फ्रांस में शनिवार को एक पर्यटक विमान और एक माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट विमान की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा फ्रांस के लोचेस इलाके में हुआ है। दोनों विमानों की टक्कर से आसमान में धुआं निकलते देखा गया।

स्थानीय अधिकारी नदिया साजियर के मुताबिक एक  माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट ने भारतीय समयनुसर शाम के करीब 4:30 बजे इंड्रे एट लोएरे हवाई क्षेत्र के नजदीक डीए-40 पर्यटक टूरिस्ट प्लेन में टक्कर मार दी। छोटे एयरक्राफ्ट में दो लोग सवार थे जबकि पर्यटक विमान में तीन लोग सवारी कर रहे थे। हादसे में पांचों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एयरफोर्स का एक अमला मौके पर पहुंच गया। साथ ही लगभग 50 अग्निशामक दलों को भी बुलाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने दुर्घटना की कोई वजह अभी स्पष्ट नहीं की है। लेकिन फ्रांस सरकार ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। 

पुलिस अधिकारियों ने विमानों का मलबा बरामद कर जांच शुरू कर दी है। मलबे से पांचों शवों को भी निकला जा चुका है। हालांकि उनकी पहचान को लेकर अभी तक कोई विवरण नहीं दिया गाय है। हादसे के ठीक बाद घटनास्थल के चारो ओर सड़कों की मरम्मत की गई।