अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर भारत का जिक्र किया है। ट्रंप ने शुक्रवार देर रात कहा कि भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। हालांकि भारत अब अपने टैरिफ में बहुत कटौती करना चाहता है, क्योंकि हम उनके किए की पोल खोल रहे हैं।
ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हमारे देश को हर किसी ने लूटा है। लेकिन अब यह बंद हो गया है। मैंने अपने पहले कार्यकाल में इसे बंद करवाया था। अब हम इसे पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं, क्योंकि यह बहुत गलत है। अमेरिका को आर्थिक, वित्तीय और व्यापार की नजर से दुनिया के लगभग हर देश ने लूटा है।
यह भी पढे़ं: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की चपेट में भारत, दो अप्रैल से 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान
ट्रंप के इस बयान पर भारत सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले ट्रंप 2 अप्रैल से भारत समेत दुनियाभर के देशों पर जैसा को तैसा टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारत हमसे 100% से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं।
ट्रंप का ताजा बयान सामने आने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना है कि वो भारत को बेनकाब कर रहे हैं। ये भारत का अपमान है। ट्रंप ने ये भी कहा कि उनसे डरकर नरेंद्र मोदी ने टैरिफ कम कर दिए। नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि ट्रंप को खुश करने के लिए क्या समझौते किए गए?देश के सम्मान को गिरवी क्यों रखा गया? ये बेहद गंभीर मामला है। इसपर मोदी सरकार को देश को जवाब देना चाहिए। साथ ही सर्वदलीय बैठक बुलाकर इससे जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा हो, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्रहित सर्वोपरि हो।'