अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के केनोशा शहर में जेकब ब्लेक नाम के अश्वेत व्यक्ति पर पुलिस शूटआउट के बाद उसके कूल्हे के नीचे का शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। व्यक्ति के पिता ने यह जानकारी दी है। इस बीच इस घटना के विरोध में केनोशा शहर में विरोध में प्रदर्शन जारी हैं। इस घटना को अमेरिका में अश्वेतों के खिलाफ होने वाले संस्थागत अत्याचार के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में मिनया पुलिस ने एक दूसरे अश्वेत व्यक्ति  की हत्या कर दी थी। जिसके खिलाफ पूरे देश में ‘ब्लैक लाइफ मैटर्स’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। 

जेकब के पिता ने भावुक होते हुए सवाल पूछा, “मेरे पोते पोतियों के सामने मेरे बेटे को गोलियां मारी गईं। यह किस तरह की बर्रबता है। हमने क्या किया है?”

जेकब ब्लेक को पुलिस द्वारा गोली मारे जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि जेकब ब्लेक जब अपनी गाड़ी में बैठने जाते हैं, तभी पुलिस अधिकारी पीछे से उन्हें सात गोलियां मार देते हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में ब्लेक के बच्चे भी मौजूद थे। दूसरी तरफ इस घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। 

राज्य के गवर्नर टोनी एवर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, सीनेटर बर्नी सैंडर्स इत्यादि अमेरिकी नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए अमेरिका में नागरिक अधिकारों और समानता की लड़ाई को तेज करने के लिए कहा है। 

Clickअमेरिका में फिर पुलिस ने अश्वेत व्यक्ति को मारी गोली

केनेशा शहर में इस समय कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारी आगजनी और तोड़ फोड़ करने में सफल रहे हैं। ज्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिसबल आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रहा है।