पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि वह 29 जून से सिख तीर्थ स्थान करतारपुर साहिब को फिर से खोलने के लिए तैयार है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। कोरोना वायरस की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण करतारपुर साहिब मार्च से ही बंद पड़ा है। मार्च में ही केंद्र सरकार ने करतारपुर साहिब के लिए रजिस्ट्रेशन और यात्रा अस्थाई तौर पर बंद कर दी थी।



पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, “पूरी दुनिया में पूजास्थल खुल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान भी सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब को खोलने की तैयारी कर रहा है। हमने भारत को बताया है कि 29 जून को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर हम करतारपुर साहिब को खोलने के लिए तैयार हैं।”





वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी नागरिक भी करतारपुर साहिब जा पाएंगे ऐसे में इस बात की आशंका है कि उनमें से कोई संक्रमित हो और जिसके कारण भारतीय नागरिकों को भी संक्रमण हो जाए। वहीं अप्रैल में तूफान आने से करतापुर साहिब के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए थे।