श्रीलंका इनदिनों दिवालिया होने की कगार पर है। यहां महंगाई अपने चरम पर है, या यूं कहें कि महंगाई आसमान छू रही है। इस बीच सरकार ने अगले दो साल के लिए कारों के इम्पोर्ट पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इसकी वजह से श्रीलंका में अगले 2 साल तक विदेशों से नई कारों की खेप नहीं आ पा रही है। 22 करोड़ आबादी वाले इस देश में लोगों को पुरानी सेडान और कॉम्पैक्ट कारों से काम चलाना पड़ रहा है।  कारों के शौकीन खरीददार इन पुरानी कारों के लिए भी मुंह मांगी ऊंची कीमतें देने को मजबूर हैं।

आलम तो यह है कि लोग पांच साल पुरानी टोयोटा लैंड क्रूजर के लिए करोड़ों चुका रहे हैं। यहां एक कार 6 करोड़ 25 लाख रुपये में ऑनलाइन बिक रही है। कारों के इम्पोर्ट पर बैन से पहले और अब की कीमतों में तीन गुना बढ़ोतरी हो गई है। जितनी कीमत लोग कारों के लिए चुका रहे हैं, इतने में  श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक आलीशान घर खरीदा जा सकता है।

और पढ़ें: जानलेवा है ये पनीर, दूध से घी निकालकर खराब क्वालिटी का तेल मिलाया, जांच में हुआ खुलासा
दरअसल लोगों का मानना है कि अगर आपके पास एक आलीशान कार एक घर है तो आप सफलता हैं। यही वजह है कि लोग इसके लिए कई गुना कीमतें चुका कर अपनी शान बढ़ाना चाह रहे हैं। ऊंची कीमतों पर भी कार की खरीदारी करने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस पूरी खराब हो चुका है। जिसकी वजह से लोगों के लिए अपनी कार रखना बेहद आवश्यक हो गया है।

श्रीलंकाई सरकार ने गैर जरूरी इम्पोर्ट पर रोक लगा दी है, ताकि भोजन, दवा और ईंधन की खरीदी के लिए आवश्यक डालर बचाने में परेशानी नहीं आए। विदेशों से गाड़ियों नहीं आने की वजह से श्रीलंका में गाड़ियों की कमी हो गई है। लोग सेकंड हैंड  कार के लिए भी तीन गुना तक पैसे देने को तैयार हैं।