बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनके परिवार को दोहरा झटका लगा है। उनके चचेरे बड़े भाई अमरेंद्र सिंह की पत्नी सुधा देवी की इस सदमें से मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि देवर की मौत की खबर सुनकर सुशांत की चचेरी भाभी सुधा देवी गहरे सदमें में चली गयीं थी और रविवार से अन्न-जल का त्याग कर दिया था। इस दौरान उनकी मौत हो गयी है।

सुशांत सिंह की मौत की खबर आने के बाद से उनके पैतृक निवास बिहार के पूर्णिया स्थित मलडीहा में मातम पसरा हुआ है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है इसी क्रम में उनकी भाभी की मौत से परिवार को दोहरा सदमा लगा है। सुशांत के बड़े भाई अमरेंद्र सिंह ने मीडिया से रोते हुए कहा कि पहले भाई दुनिया छोड़कर चला गया अब पत्नी भी साथ छोड़ गई। अब वे किसके सहारे जिंदा रहेंगे।

अंतिम संस्कार के दौरान हुई मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की भाभी की मौत ठीक उसी वक़्त हुई जब उनकी अंतिम-संस्कार हो रहा था। उधर मुंबई में सुशांत के पिता केके सिंह भी सदमे में थे इधर पैतृक निवास पर गांव वाले। उनके पिता को तो भाइयों ने किसी तरह संभाल लिया पर भाभी से यह सदमा बर्दाश्त नहीं हो पाया और वह भी अपने गुलशन (सुशांत का घरेलू नाम) के पास चली गयी।

मेरा गुलशन कैसा है पूछती रही भाभी

बताया जा रहा है कि सुशांत की भाभी बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी। लेकिन सुशांत की मौत की खबर सुन वह गहरे सदमें में चली गयी। उन्होंने रविवार से अन्न-जल का भी त्याग कर दिया था। इस दौरान वह बार-बार बेहोश होती रही। जब भी उन्हें होश आता बस एक ही सवाल पूछती मेरा गुलशन कैसा है? और फिर भीड़ देखकर बेहोश हो जाती।